Digital Hindi Blogs



October 27, 2009

पानी बचाए

दोस्तों आज सबसे बड़ा सामाजिक कार्य यह होगा की जादा से जादा पानी की बचत करे। क्योकि इस साल बारिश ठीक से नही हुई है। वैसे भी अब बारिश पहले जैसी नही होती इसलिए हर साल पानी की मात्रा कम हो रही है। पानी बचाना हमारा कर्तव्य हो जाता है। ग्लोबल वार्मिंग के बार तक़रीबन हर रोज ही किसी न किसी टी.व्ही. चेनल पर कुछ न कुछ दिखाया जाता ही है। उसका ख्याल जरुर करना चाहिए।
पानी का उपयोग इस काम में होता है।
१) पिने के लिए
२) खेती के लिए
३) रोज मर्रा की सफाई के लिए
४) कारखानों के लिए
५) बिजली के उत्त्पादन के लिए
i)जल से बिजली का उत्त्पादन
ii) कोयले से बिजली का
iii) अनु ऊर्जा

बिजली के उत्तपादन में पानी का बहुत जादा मात्र में उपयोग होता है. पण बिजली तो पानी के उपयोग से ही बनती है. इसका साफ मतलब निकालता है की यदि हम बिजली की बचत करते है तो पानी की बचत ही हो जाती है. तो फिर हम बिजली ही क्यों न बचाए. और ऐसा करने से हमारे हातों एक बहुत बड़ा सामाजिक कार्य भी संपन्न हो जाता है. तो दोस्तों आगे आये और बिजली की बचत करे.

No comments: