"अभी ना जाओ छोड़ कर के जी अभी भरा नही
अभी अभी तो आए हो बहार बन के छाए हो....."
एक सदाबहार और महानकलाकार का ये गीत है। उनका नाम उनका नाम तो हर किसी की जबान पर होता है. नाम ही नहीं उनपर फिल्माया गया हर गाना आज भी जुबान पे आता है तो दिल झुमने लगता है.देव आनंद जिनका सही नाम है "धरम देव पिशोरीमल आनंद" आज देव साहब का जमन दिन है. २६ सितम्बर १९२३ को उनका जन्म हुआ था. आज देव साहब ८६ साल के हो चुके है. आज भी उनका दिल जवा लगता है. जब उन्हें टी.व्ही.पर कभी देखते है.क्या अदाकारी थी देव साहब की. शिर पर वो बालो का फुगा. ओ झूम के बालो को लहराते हुए भागते हुए गीत गाना. उस ज़माने में मुझे लगता है कोई हीरो आज जैसे नाचना गाना नहीं करते थे. उन दिनों बगीचे में या तो कही जंगल में या समुन्दर किनारे भागते हुए गाने गाये जाते थे।
देव साहब का पहिली करिअर जब मै नेट से धुन्धने लगा तो पता चला की बतौर हीरो १९४६ में उनकी पहली फिल्म आई थी "हम एक हैऔर उनकी आखिरी फिल्म २००५ में आई थी " मि.प्राइम मिनिस्टर" लेकिन शायद अभी २००९ में मुझे हल्का सा यद् आ रहा है की वे फिर किसी फिल्म में कम कर रहे ऐसी ख़बर पढ़ी थी।
इसीलिए उन्हें सदाबहार कलाकार कहते है। इश्वर से प्रार्थना करता हु देव साहब को लम्बी उम्र देन
" तुम जियो हजारो साल
साल के दिन हो पचास हजार"
अभी अभी तो आए हो बहार बन के छाए हो....."
एक सदाबहार और महानकलाकार का ये गीत है। उनका नाम उनका नाम तो हर किसी की जबान पर होता है. नाम ही नहीं उनपर फिल्माया गया हर गाना आज भी जुबान पे आता है तो दिल झुमने लगता है.देव आनंद जिनका सही नाम है "धरम देव पिशोरीमल आनंद" आज देव साहब का जमन दिन है. २६ सितम्बर १९२३ को उनका जन्म हुआ था. आज देव साहब ८६ साल के हो चुके है. आज भी उनका दिल जवा लगता है. जब उन्हें टी.व्ही.पर कभी देखते है.क्या अदाकारी थी देव साहब की. शिर पर वो बालो का फुगा. ओ झूम के बालो को लहराते हुए भागते हुए गीत गाना. उस ज़माने में मुझे लगता है कोई हीरो आज जैसे नाचना गाना नहीं करते थे. उन दिनों बगीचे में या तो कही जंगल में या समुन्दर किनारे भागते हुए गाने गाये जाते थे।
देव साहब का पहिली करिअर जब मै नेट से धुन्धने लगा तो पता चला की बतौर हीरो १९४६ में उनकी पहली फिल्म आई थी "हम एक हैऔर उनकी आखिरी फिल्म २००५ में आई थी " मि.प्राइम मिनिस्टर" लेकिन शायद अभी २००९ में मुझे हल्का सा यद् आ रहा है की वे फिर किसी फिल्म में कम कर रहे ऐसी ख़बर पढ़ी थी।
इसीलिए उन्हें सदाबहार कलाकार कहते है। इश्वर से प्रार्थना करता हु देव साहब को लम्बी उम्र देन
" तुम जियो हजारो साल
साल के दिन हो पचास हजार"
No comments:
Post a Comment