Digital Hindi Blogs



February 5, 2011

जिंदगी एक झील

(गूगल इमेज)


जिंदगी एक झील है
जो तैरना सीख ले
वो जिंदगी जी लेता है,
वरना जिंदगी भर
इस झील में डूबकी लगाता रहता है
और अंत में डूब ही जाता है.


25 comments:

Roshi said...

सही लिखा है आपने जिन्दगी झील की तेरह ही है

रविंद्र "रवी" said...

धन्यवाद रोशी जी!

दर्शन कौर धनोय said...

रविन्देर जी,बहुत अच्छी बात की हे आपने जिन्दगी सचमुच एक झील हे तेरना जानते हो तो पार लग जाओगे वरना डूबना तो लाजमी हे ही |

रविंद्र "रवी" said...

हां दर्शनजी, इस झील में जो तैरना सीख जाए वही इसे पार कर सकता है.

हरकीरत ' हीर' said...

Bohot khoob ....!!

केवल राम said...

जिन्दगी का फलसफा वयां कर दिया आपने ...आपका शुक्रिया

सुज्ञ said...

और तैरने के भी असंख्य मोड है,आगे भी निकलना है,जलचरों से बचना है और साहस बनाए रखना हैं।

सार्थक बात कही आपने

Neeraj Shinde said...

सुन्दर ... अपना अपना नजरिया है... जिंदगी एक जरिया है

neeraj
http://shindeneeraj.blogspot.com

रविंद्र "रवी" said...

बिलकुल सही फरमाया आपने सुज्ञजी!

रविंद्र "रवी" said...

दर्शनजी,हरकिरतजी और केवलरामजी आपका बहुत बहुत शुक्रिया!!!

रविंद्र "रवी" said...

बहुत सही कहा आपने नीरज!

www.navincchaturvedi.blogspot.com said...

ये तो सनातन और शास्वत् सत्य है रवीन्द्र जी| बहुत ही कम शब्दों में आपने जीवन के यथार्थ को शब्दांकित कर दिया है| साझा करने के लिए धन्यवाद|

रविंद्र "रवी" said...

तारीफ के लिए शुक्रिया नविनजी!

रश्मि प्रभा... said...

gudh rahasya kahen yaa sidhi si baat... lekin kamaal ki hai

भानस said...

बढिया!!! :)

रविंद्र "रवी" said...

रश्मिजी, इस नाचीज ने लिखी और आपने सराही! मै धन्य हुआ.

रविंद्र "रवी" said...

शुक्रिया भाग्यश्रीजी !

डॉ. मोनिका शर्मा said...

जीवन के अलग रंग की सुंदर अभिव्यक्ति ....

***Punam*** said...

seedhi.....saral.....aur sachchi baat......!!

रविंद्र "रवी" said...

आपका आभारी हू मोनिकाजी!

रविंद्र "रवी" said...

जी हां पुनमजी, मैंने जीवन की सच्चाई पेश करने की कोशिश की है.

Sharda Monga said...

Very nice.

रविंद्र "रवी" said...

Thank you shardaji!

DR NIRANJAN KUMAR SINGH said...

APKI KAVITAYEN BADI PRABHAVSHALI HAIN.MERI SHUBHKAMNAYEN.

रविंद्र "रवी" said...

धन्यवाद निरंजनजी