Digital Hindi Blogs



October 11, 2010

नीली श्याही

कहा गुम हो गया है
वो कोरा कागज
वो नीली श्याही
वो कलम और
वो अंगुलियाँ
जो लेखक का
हथियार थी
अब तो कंप्यूटर का जमाना है
पेपरलेस का जमाना है

10 comments:

mridula pradhan said...

dukhad sachchaee hai ye.

रविंद्र "रवी" said...

Thanks Mridulaji.

सूबेदार said...

सच्चाई को कबिता क़ा रूप दिया
सुन्दर कबिता

रविंद्र "रवी" said...

धन्यवाद सूबेदारजी.

gulzar said...

shi hai sir aaj kiske paas nili syahi hai aur na wo klm hai .pr lkhne ki himmat to aaj bhi baki hai.asal me likhne walo ne hi kajaz aurt klam se rista toda hai.likhne se nhi wo to aaj bhi likhte hai bs zriya bdl gya .

रविंद्र "रवी" said...

हम आपके शुक्रगुजार है गुलझार साहब!

arun said...

"कुछ पल" में अधिक बल मेहसूस हुआ।आभार!

रविंद्र "रवी" said...

धन्यवाद अरुणजी! भगवान ने चाहा और आपकी शुभ कामनाये हमारे साथ हो तो और भी बलशाली होगा 'कुछ पल'

***Punam*** said...

वाकई में सारा कागज गुम हो गया कहीं

और वो लाल नीली इंक भी सूख गई..

कलम भी गायब हो गए कहीं,

बचे हैं तो डोट-पेन और जेल-पेन..

अब इंक भरें भी तो किसमें?

लिखें कहाँ? और पढ़ेगा kaun ?

अब तो ब्लॉग का ज़माना है..

पर मरी उंगलियाँ की-बोर्ड पर उतनी फास्ट नहीं चलती..

जितना की पेन पकड़ कर कागज पर दौड़ जाती हैं.....

धन्यवाद इतना उम्दा लिखने के लिए..

मैंने अभी अभी ब्लॉग visit करना शुरू किया है

थोडा आराम से देखती हूँ समय-समय पर..सारी रचनाएँ खूबसूरत है

शुक्रिया......

रविंद्र "रवी" said...

पुनमजी,मै अपने आपको खुशनशीब मानता हू की आपने हमारे ब्लॉग पर अभी अभी visit करना सुरु किया है जबकि हम कई समय पहले से आपके follower है.
आपकी एक बात हमें बहुत उम्दा लगी की आपने कविता का जवाब कविता में ही दिया. वो भी बहुत ही अच्छे शब्दों में. तहेदिल से धन्यवाद!