Digital Hindi Blogs



May 12, 2012

समाज को बदल डालो...........

 

जी हां, आमीर खान ने यही किया है. अपने 'सत्यमेव जयते' इस कार्यक्रम के जरिये उन्होंने समाज को बदलनेका ही काम किया है. ६ मई को दरअसल मई थोड़ी देर ही यह कार्यक्रम देख सका क्योकि पावर नहीं थी. लेकिन जिताक देखा वाही यह समझने के लिए काफी था की बस अब बहुत हो गया अब समाज का पतन निश्चित कम होगा. 
दोस्तों. इंसान ऐसा होता है की उसे खुद कुछ नहीं समझाता उसे समझाना पडता है. पहले हमारे समाज को संत महात्मा समझते थे. अच्छी राह दिखाते थे. अब यह काम टी.व्ही. कर रहा है. समाज पर सबसे जादा असर पडता है टी.व्ही.का. आप जो कुछ अच्छा बुरा टी.व्ही.पर दिखाते है उसका असर बहुत जल्द समाज पर पडता है. इसी का फायदा आमिर ने उठाया और एक बहुत ही अच्छा काम हाथ में लिया है. मेरी शुभ कामनाये. 


'सत्यमेव जयते'

5 comments:

महेन्द्र श्रीवास्तव said...

बिल्कुल
सब को मिल कर कोशिश करनी होगी

Ravikant yadav said...

कृपया मेरी रचना भी देखे

Ravikant yadav said...

कृपया मेरी रचना भी देखे

शिवनाथ कुमार said...

सही कहा आपने ...
आमिर का प्रयास वाकई सराहनीय है
आशा है ... कुछ तो प्रभाव देखने को मिलेगा ...

Pravin Dubey said...

आमिर जी का प्रयास काबिले तारीफ है..