Digital Hindi Blogs



December 27, 2010

योगगुरु




मित्रो स्वामी रामदेवजी ने योग के अलावा एक और काम अच्छा और हमारे भले का किया है। वो है हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में आवश्यक चीजे उपलब्ध करना। आज उनके बिस्किट भी उपलब्ध है। हम पिचले करीबन ३ सालो से उनके द्वारा उपलब्ध कराये गए प्रोडक्ट ही इस्तेमाल करते आये है। दन्त कान्ति, स्नान के लिए साबन, केश के लिए सेम्पू, दांतों का ब्रश ये चीजे भी अब उपलब्ध की जाती है। हम ये ही इस्तेमाल करते है। बहुत बढ़िया अनुभव है।

कल मै कुछ सामान खरीदने पर केरी बेग मांगी तो मुझे न्यूज पेपर से बनी एक बेग दी गयी। मै बहुत खुश हुआ। वाकई आज कल के समय में इस तरह पेपर बेग इस्तेमाल करना बहुत जरुरी हो गया है।

8 comments:

DR.ASHOK KUMAR said...

आपने सही कहा इस तरह के कैरी बैग की बहुत जरूरत है । इन्हेँ प्रयोग मेँ लाना चाहिए ।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायेँ ।

आपका मेरे ब्लोग पर स्वागत हैँ ।

" नज़रेँ मिलाके ना नज़रेँ झुकाओँ..........गजल "

http://vishwaharibsr.blogspot.com

रविंद्र "रवी" said...

बहुत बहुत धन्यवाद अशोक साहब! हम तो आपक ब्लॉग पढाते ही है.

Unknown said...

kya aap ramdev baba ke anuyayi hay? ya aapko pchar karne ka shok hay. jo bhi ho. aapne nek kam kiya hay. shukriya.

दर्शन कौर धनोय said...

नया साल आपको भी मुबारक हो | 'कुछ पल ' हमारे साथ बिताये ...यही आरजु है | अभिनन्दन !!
http://armaanokidoli.blogspot.com/
मेरे ब्लोक पर आए ,,,,|

दर्शन कौर धनोय said...

नया साल आपको भी मुबारक हो | 'कुछ पल ' हमारे साथ बिताये ...यही आरजु है | अभिनन्दन !!
http://armaanokidoli.blogspot.com/
मेरे ब्लोक पर आए ,,,,|

रविंद्र "रवी" said...

आप दोनों का बहुत बहुत शुक्रिया! आपको भि नया साल मुबारक हो!

संजय राणा said...

सही कहा आपने पतंजलि के उत्पाद वाकई ही गुणवत्ता पूरक हैं

रविंद्र "रवी" said...

क्रन्तिकारीजी, हम तो उनके ही उत्पादन का इस्तेमाल करते है.