जिंदगी के तराने बहुत है,
जिंदगी में अफसाने बहुत है.
जिंदगी से घबराओ नहीं दोस्तों,
जिंदगी में मैखाने बहुत है,

जिंदगी एक पहेली है,
क्योकि
कल क्या हुआ?
आज क्या हो रहा है ?
कल क्या होगा?
क्यों होगा?
कैसे होगा?
कौन करेगा?
कब करेगा?
कहा करेगा?
कुछ भी तो नहीं पता है हमें
क्योकि जिंदगी एक पहेली है.

ण्ड में भूकंप तबाही मचा देता है और ४४ वे माले से नीचे यदि लिफ्ट से जाते है तो २ मिनिट लगते है। पैदल जाने में कितना समय लगेगा। दिल को पक्का कर लिया और यदि भूकंप आता भी है तो मै अपने कमरे से किसी हालत में बहार नहीं जाऊंगा ये ठान ली। हमारा भाग्य की एक महीने में भूकंप नहीं आया।
( गूगल इमेज)
जिंदगी एक सागर है
हम उसकी एक गागर है
उपरवाला पैदा कर
हर क्षण इस गागर में
एक एक बूंद जीवन के टपकाता रहता है
और
जब यह गागर भर जाती है
वो उसे फोड देता है
फर्क बस इतना है दोस्तों की