" कुछ पल"
मेरे अपने विचारों पर आधारित मेरा अपना ब्लॉग
Digital Hindi Blogs
April 3, 2011
भारत - विश्व कप २०११ चेम्पियन
भारत - विश्व कप २०११ चेम्पियन बन गया।
धोनी की सूझ बुझ काम आई। धोनी ने दुनिया को दिखा दिया की शांति और सूझ बुझ से सब कुछ हासिल किया जा सकता है।
धोनी और इंडियन टीम को और सभी भारतवाशियों को बधाई।
April 1, 2011
जिन्दगी
ज़िंदगी
ने
क्या
दिया
मुझे
सोच
परेशा
हुआ
जब
मै
पीछे
मुड़
के
देखा
मैंने
तो
पाया
,
उस
राह
पर
,
जिस
पर
चल
के
मै
यहाँ
तलक
आया
हूँ
सिर्फ
काँटे
ही
बिख
रे
पड़े
दिखाई
दिए
।
मैं
निराश
हुआ
।
दुसरे
ही
पल
मेरी
निगाहे
उस
राह
के
दोनों
तरफ
बिखरी
हरियाली
पर
पड़ी
तब
मैंने
पाया
इन्ही
काँटो
पे
चलने
पर
आँखों
ने
जो
बहाए
थे
आँसू
शायद
उन्ही
आँसुओ
से
सिंच
कर
,
उस
राह
के
दोनों
तरफ
,
जिस
पर
चल
मैं
यहाँ
तलक
पंहुचा
हु
,
हरियाली
गहराई
होगी
इससे
मुझे
सुकूँ
मिला
और
जिन्दगी
से
था
जो
गिला
वो
दिल
से
दूर
हो
चला
पाया
मैंने
और
आज
की
ज़िंदगी
को
चाहे
पगडंडी
पर
कितने
भी
काँटे
क्यों
न
हो
खुशहाल
पाया
मैंने
।
(
इमेज
:
गूगल
इमेज
से
)
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)